BREAKING : गिरिडीह में FCI ठेकेदार के घर CBI का छापा, मंगवाई गई नोट गिनने की मशीन
Giridih : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गिरिडीह में एफसीआई ठेकेदार रामजी पांडेय के घर और गोदाम पर छापेमारी की है. बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम शास्त्री नगर स्थित रामजी पांडेय के घर और सरिया स्थित गोदाम पर पहुंची और तलाशी ले रही है. वहीं, गिरिडीह के पांडेयडीह में एफसीआई गोदाम संचालक संजय शर्मा के घर की भी सीबीआई की टीम तलाशी ले रही है. सीबीआई ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई है. जानकारी के मुताबिक अनाज घोटाले के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है. रामजी पांडेय पर 16 हजार टन अनाज की कालाबाजारी का आरोप है.