BREAKING: दीवाली से पहले राज्यकर्मिंयों की बल्ले बल्ले, सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट में प्रस्ताव पास
Ranchi: झारखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. आज के बैठक में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों को तोहफा दबते हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया है. इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद ने राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 55 से बढ़ाकर 58 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में सारंडा के 314 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अभयारण्य घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इससे वन क्षेत्र के भीतर एक किलोमीटर का संवेदनशील क्षेत्र भी बनेगा.