LATEST NEWSWORLD

BREAKING: फिर एक बड़ा विमान हादसा, रूस का विमान एंटोनोव An-24 दुर्घटनाग्रस्त, 49 यात्रियों की मौत

Spread the love

inlive247 DESK) : फिर एक बड़ा विमान हादसा हो गया. रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में लगभग 49 लोग सवार थे और शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है. यह जानकारी रूसी आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने समाचार एजेंसियों को दी है.

चीनी सीमा के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 43 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य शामिल हैं. यात्रियों में 5 बच्चे भी शामिल थे. रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना अमूर क्षेत्र में हुई. विमान का मलबा टिंडा शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में मिला है. बचाव दल ने मौके पर पहुँचकर अभियान शुरू कर दिया है. गवर्नर वासिली ओरलोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर पुष्टि की कि विमान अंगारा एयरलाइंस का था. स्थानीय आपातकालीन सेवा ने बताया है कि विमान खाबरोवस्क और ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था, जो चीनी सीमा के पास स्थित है. लैंडिंग से पहले ही यह रडार से गायब हो गया और संपर्क टूट गया.

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान टिंडा हवाई अड्डे पर उतरने के अपने पहले प्रयास में विफल रहा. दूसरी लैंडिंग के प्रयास में, यह रडार से पूरी तरह गायब हो गया. सूत्रों के अनुसार, विमान टिंडा हवाई अड्डे के पास एक निर्दिष्ट चेकपॉइंट तक पहुँचने में भी विफल रहा. टिंडा शहर रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है, जो मॉस्को से लगभग 6,600 किमी दूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *