Border 2 : बॉर्डर-2 में दिलजीत दोसांझ की धमाकेदार एंट्री, वीडियो शेयर कर लिखा- पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम
Border 2 : सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. यह भारतीय सेना की कहानियों पर आधारित सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. ‘गदर 2’ की तूफानी सफलता के बाद जब सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा की, तब से ही बॉलीवुड के प्रशंसक इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और अब इस फिल्म में एक ऐसा एक्टर आ गया है, जिसके नाम से फिल्म के लिए लोगों का उत्साह दोगुना हो जाएगा.
इस साल सफलता की शानदार फॉर्म में चल रहे दिलजीत दोसांझ अब ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट में दिलजीत (Diljeet) भी सनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के लिए लड़ते नजर आएंगे.
‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत की एंट्री
शुक्रवार को मेकर्स ने एक नए प्रोमो के साथ ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट में दिलजीत की एंट्री की घोषणा की. प्रोमो में ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ फिल्म से सोनू निगम का गाना ‘संदेशे आते हैं’ सुनाई देता है और फिर दिलजीत का नाम लिखा जाता है. इस प्रोमो में दिलजीत की आवाज़ में एक देशभक्ति वाला डायलॉग भी है- ‘इस देश की तोर पर उठे हर नाकार झूठ जाती है… इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं!’ दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा भी शेयर की. प्रोमो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम चलाएंगे! इतनी शक्तिशाली टीम के साथ खड़े होकर और अपने सैनिकों के नक्शेकदम पर चलते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ वरुण धवन और आयुष्मान खुराना भी हैं सनी देओल ने जून में आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि वह जे.पी.डी. दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) से अपने सैनिक के किरदार को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं और फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करने जा रहे हैं.
सनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ’27 साल पहले एक सैनिक ने वादा किया था कि वह वापस आएगा. वह उस वादे को पूरा करने और भारत की मिट्टी को सलाम करने आ रहा है.’ आधिकारिक घोषणा के बाद मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट की घोषणा करनी शुरू कर दी है. अब तक इस फिल्म में सनी के साथ आयुष्मान खुराना और वरुण धवन के नाम की घोषणा हो चुकी है. ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा करते हुए मेकर्स ने इसे भारत की ‘सबसे बड़ी वॉर फिल्म’ बताया है. कास्टिंग को देखकर लग रहा है कि मेकर्स अपने दावे को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ‘बॉर्डर 2’ 2025 में रिलीज होगी.