10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ाए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, ACB ने दबोचा
Ranchi : एसीबी टीम रांची ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह राशन दुकान चलाने के लिए पैसे मांग रहा था. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. धनंजय साहू ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी.
रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी धनंजय साहू ने ब्यूरो को लिखित आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि उसके पैतृक गांव परासा में उसके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है. वह वर्ष 1989 से इसे चला रहा है, जिसका लाइसेंस नंबर टीए-13/89 है. वर्तमान में तमाड़ प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल जन वितरण प्रणाली दुकान से अवैध रूप से 3000 रुपये प्रतिमाह रिश्वत वसूल रहे हैं.
अभिजीत चैल 8 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता की दुकान पर आया और सरकारी राशन दुकान चलाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता रिश्वत देकर सरकारी राशन की दुकान नहीं चलाना चाहता था. उसके द्वारा दिए गए आवेदन का विधिवत सत्यापन किया गया. अभिजीत चैल के विरुद्ध लगाए गए आरोप सत्य पाए गए. वादी के लिखित आवेदन और सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर 17 मार्च 2025 को मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी अभियुक्त अभिजीत चैल को ब्यूरो की घावा टीम ने 18 मार्च 2025 को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय, तमाड़ से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.