JHARKHANDPOLITICSRANCHI

बीजेपी का सवाल- 5 साल में 7 वर्ष कैसे बढ़ गयी हेमंत सोरेन की उम्र 

Spread the love

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र पांच साल के अंतराल में सात साल बढ़ गई है. 2019 में उनके नामांकन पत्र में उनकी उम्र 42 साल बताई गई थी, लेकिन इस साल उनके नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई है. इस संबंध में बरहेट से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने निर्वाचन अधिकारी गौतम भगत से इसकी शिकायत की है.

भाजपा प्रत्याशी ने हेमंत सोरेन की जमीन की कीमत पर भी उठाए सवाल

गमालियल का कहना है कि हेमंत ने बोकारो के जरीडीह में स्थित अपनी 43,560 वर्ग फीट जमीन की खरीद कीमत 2019 में 10 लाख रुपये बताई थी, जबकि इस बार इसकी कीमत सिर्फ 4 लाख 45 हजार रुपये बताई है. भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि हेमंत सोरेन ने 2019 चुनाव के दौरान नामांकन पत्र में केस संख्या जीआर 1208/2014 का उल्लेख किया था, लेकिन इस बार के नामांकन में इसका कोई जिक्र नहीं है. उनका कहना है कि 2019 के नामांकन फॉर्म में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर मारुति सियाज कार (पंजीयन संख्या जेएच 01बीडब्लू 7580) का उल्लेख था, लेकिन इस बार इसका उल्लेख नहीं है, जबकि उक्त वाहन अभी भी उनकी पत्नी के नाम पर है. गमलियल का कहना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने अपने नामांकन फॉर्म में सिर्फ दो प्लॉट का उल्लेख किया था. उक्त दोनों जमीनें 2006 से 2008 के बीच खरीदी गई थीं, जबकि इस बार कुल 23 प्लॉट का उल्लेख किया गया है. खास बात यह है कि इन प्लॉट की रजिस्ट्री 2006 से 2008 के बीच की है. ऐसे में 2019 में उक्त जमीन का उल्लेख क्यों नहीं किया गया. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी ने हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग की है.

निर्वाची पदाधिकारी ने खारिज की आपत्ति

निर्वाची पदाधिकारी गौतम भगत ने कहा कि स्क्रूटनी के दौरान सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को पर्यवेक्षक की मौजूदगी में अपनी आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया था. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कोई आपत्ति नहीं जताई. बाद में उन्होंने झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन को लेकर कुछ शिकायतें की थीं. इस दौरान पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की आपत्ति को खारिज कर दिया गया. वहीं, झामुमो के जिला अध्यक्ष शाहजहां ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *