Delhi Election 2025: रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी और अवध ओझा पीछे
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे हैं. रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर आगे चल रही है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीँ कांग्रेस को रुझानों में 1 सीट मिलती दिख रही है.
अवध ओझा भी चल रहे हैं पीछे
पहली बार चुनाव में किस्मत आजमा रहे शिक्षक अवध ओझा पीछे चल रहे है. पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा बीजेपी के उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ सरकार बनाने की जरूरत पड़ी तो पार्टी हाईकमान फैसला लेगी. पप्पू यादव ने कहा है कि अगले चार घंटे में रुझान बदल जाएगा. उनके मुताबिक महिलाओं और अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को वोट दिया है.
दिल्ली की चुनावी लड़ाई तय करेगी कि 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की राजधानी पर काबिज होती है या नहीं. मोदी लहर के बावजूद भाजपा को दिल्ली में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप और विधानसभा में हार पार्टी को परेशान करती रही है. इसीलिए पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हरसंभव कोशिश की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली है. वहीं फायरब्रांड नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के शीशमहल और गंदी यमुना को बड़ा मुद्दा बनाया. दिल्ली चुनाव के नतीजे भी एक तरह से मुफ्त बीज या मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाली राजनीति पर जनादेश होंगे. आप सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पानी देने के वादे के साथ बहुमत हासिल किया था. इसी आधार पर केजरीवाल ने पंजाब में भी जीत हासिल की और धीरे-धीरे यह पूरे देश में चलन बन गया.
