DHANBADHAZARIBAGJHARKHANDPOLITICS

हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा को BJP ने भेजा नोटिस, नहीं किया पार्टी का प्रचार, ना ही डाला वोट

Spread the love

Hazaribagh : बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से प्रत्याशी जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस पर उन्हें दो दिनों के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया है. पार्टी ने जयंत सिन्हा से पूछा कि मनीष जयसवाल को हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आप न तो चुनाव प्रचार में रुचि ले रहे हैं और न ही सांगठनिक कार्यों में. आपने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग भी नहीं किया. साथ ही बीजेपी ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को भी नोटिस जारी किया है.
बताया जा रहा है कि जयंत सिन्हा पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने के फैसले से नाराज हैं और इसीलिए उन्होंने खुद को चुनाव प्रचार से अलग कर लिया है. उनके इस रवैये को देखते हुए अब पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
बीजेपी ने जयंत सिन्हा को जारी नोटिस में लिखा है, जब से लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने मनीष जयसवाल को हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तब से आप न तो चुनाव प्रचार में रुचि ले रहे हैं और न ही संगठनात्मक कार्यों में. इसके बावजूद आपने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा. आपके इस रवैये से पार्टी की छवि खराब हुई है.
इसके चलते पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश के बाद जयंत सिन्हा को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 2 दिनों के भीतर इस नोटिस पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.

धनबाद विधायक को भी नोटिस जारी

वहीं, बीजेपी ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को भी धनबाद सीट से पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बयान देने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है. राज्यसभा सांसद और पार्टी महासचिव आदित्य साहू ने AT/IT से बात करते हुए कहा कि यह अनुशासन का मुद्दा है और पार्टी इस विषय पर जीरो टॉलरेंस रखती है.

जयंत सिन्हा ने राजनीति को कहा अलविदा

दरअसल, हज़ारीबाग़ के मौजूदा सांसद और बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने खुद को चुनाव प्रचार से अलग कर लिया था. हालांकि, जब मार्च में जयसवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया था, तो वह जयंत से मिलने आये थे. जयंत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, बीजेपी के हज़ारीबाग़ लोकसभा प्रत्याशी मनीष जयसवाल से आज मुलाक़ात हुई. मैं उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ हम कमल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे. इतना ही नहीं टिकट की घोषणा से ठीक पहले उन्होंने खुद चुनावी राजनीति को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *