भाजपा जनता के विश्वास और विकास के एजेंडे पर लड़ रही चुनाव- जीतू चरण राम
Ranchi : कांके विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम ने कहा कि भाजपा जनता के विश्वास और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने और पार्टी का संदेश घर-घर तक पहुंचाने की अपील की. वहीं भाजपा का मानना है कि कांके विधानसभा क्षेत्र में कड़ी टक्कर की उम्मीद है, लेकिन भरोसा है कि जीतू चरण राम की लोकप्रियता और पार्टी की मजबूत चुनावी रणनीति उन्हें जीत दिलाएगी.
2014 में जीतू चरण राम हासिल की थी शानदार जीत
2014 में जीतू चरण राम ने भाजपा के टिकट पर कांके विधानसभा में शानदार जीत हासिल की थी. इस बार भी उन पर पार्टी के विजय रथ को बरकरार रखने की बड़ी जिम्मेदारी है. विधायक प्रत्याशी जीतू चरण राम ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांके में एक बार फिर कमल खिलेगा.
जीतू चरण राम ने कांके के मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा पर विश्वास रखें, क्योंकि राज्य का विकास अवरुद्ध नहीं होगा. वहीं विकास के लिए योजनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने के लिए रोडमैप पहले ही तैयार कर लिया गया है. उन्होंने अपने 2014 के कार्यकाल के प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि भविष्य में कांके को एक मॉडल विधानसभा के रूप में पेश किया जाएगा. चुनाव के करीब इस योजना की घोषणा से यह संकेत मिलता है कि महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर देखा जाता है, जबकि भाजपा महिलाओं को मातृशक्ति मानती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांके में भाजपा का झंडा बुलंद रहेगा या विपक्षी गठबंधन इस बार कोई बड़ा उलटफेर करेगा.