बर्ड फ्लू : रांची में 2100 से अधिक मुर्गियों-बतख को मारा गया, होटवार के 1 किमी के दायरे में खरीद-बिक्री पर रोक
Ranchi : राजधानी रांची के होटवार स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैल गया है. इसी वजह से यहां पहले से मौजूद सभी 2100 से ज्यादा मुर्गियों-बतख को मारकर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की देखरेख में मुर्गे-मुर्गियों को मारने का काम किया गया. इसके बाद पूरे इलाके को वैज्ञानिक तरीकों से साफ कर संक्रमण मुक्त किया गया.
मुर्गियों और बत्तखों में पाए गए थे बर्ड फ्लू के लक्षण
कुछ दिन पहले यहां मुर्गियों और बत्तखों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए थे. इस पर पोल्ट्री के नमूने जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब, भोपाल भेजे गए. जांच रिपोर्ट में इन मुर्गों में ए-5एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक होटवार के आसपास एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में अंडे और मुर्गे की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है. पूरे इलाके को निगरानी पर रखा गया है. पशुपालन विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. अब हर दिन की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी. एक माह बाद निगेटिव रिपोर्ट आने पर क्षेत्र को बर्ड फ्लू मुक्त घोषित कर दिया जाएगा.