Bihar : चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, यात्रियों में दहशत
Patna : पटना से गया जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन के अंदर एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना पटना-गया रेलखंड पर पोठही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हत्यारे बेखौफ होकर नदवां स्टेशन पर उतर गए और आसानी से भाग निकले. मृतक की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहीभट्टा गांव निवासी 66 वर्षीय जमीन कारोबारी जगदीश सिंह उर्फ भोला शर्मा के रूप में हुई है. बता दें कि जमीन कारोबारी पर दो सप्ताह पहले भी हमला हुआ था.
जीआरपी कर रही मामले की जांच
तरेगना रेल पुलिस ने ट्रेन से शव बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक भोला शर्मा पटना से घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे. अपराधी पोठही स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए और जमीन कारोबारी भोला शर्मा की तलाश शुरू कर दी. नीमा हॉल्ट के पास ट्रेन के पहुंचते ही अपराधियों ने भोला शर्मा को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी. भोला की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी मामले की जांच कर रही है.
बड़े भाई पर फायरिंग का आरोप
11 जून को भी अज्ञात अपराधियों ने जय प्रकाश सिंह उर्फ बोला शर्मा पर हमला किया था. बदमाशों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से एक गोली उनके हाथ में लगी और वे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि भोला शर्मा प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. इस धंधे में कुछ लोगों से उनकी दुश्मनी थी. दो सप्ताह पहले उन्होंने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण शर्मा पर जमीन विवाद में भाड़े के गुंडों से गोली मरवाने का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.