BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवान घायल…
Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना की गाड़ियों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 5 जवानों के घायल होने की आशंका है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर फायरिंग की. ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ. भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को क्षेत्र में भेजा गया है. घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल मेंया पहुंचाया गया है.
बता दें कि राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय यूनिट ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वायुसेना की गाड़ियों को शाहसितार के पास एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.