GIRIDIHJHARKHAND

BIG NEWS : गिरिडीह के 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली रामदयाल महतो ने किया सरेंडर

Spread the love

Giridih: बड़ी खबर गिरिडीह से सामने आ रही है. जहां इनामी नक्सलियों की सूची में शामिल हार्डकोर नक्सली रामदयाल महतो ने रविवार की देर रात सरेंडर कर दिया है. हालांकि रामदयाल महतो के सरेंडर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरेंडर के वक्त एसपी दीपक शर्मा भी मौजूद थे.

 10 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली रामदयाल महतो को सरेंडर कराने में उसके बेटे बैजनाथ महतो की खास भूमिका बताई जा रही है. चर्चा इस बात की भी है कि रामदयाल महतो ने रविवार को मधुबन थाना क्षेत्र में ही सरेंडर किया. रामदयाल महतो उर्फ ​​बच्चन दा पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ नक्सली घटनाओं से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.

 बढ़ती नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता के बाद ही राज्य पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले एसपी दीपक कुमार शर्मा उसके घर जाकर परिजनों से मिले थे और परिजनों को समझाया था कि वे रामदयाल महतो उर्फ ​​बच्चन दा को सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें. माना जा रहा है कि रामदयाल महतो ने अपने बेटे के दबाव में आकर आत्मसमर्पण किया है. इसके आत्मसमर्पण के बाद अब पीरटांड़ में नक्सली संगठन का हाशिए पर जाना तय माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *