BIG NEWS : देशभर में झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल पर लगी रोक, गृह मंत्री का ‘फेक वीडियो’ पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई
Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फेक वीडियो’ पोस्ट करने पर झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर कार्रवाई हुई है. एक्स ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल को भारत में बैन कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक कानूनी मांग के जवाब में भारत में एक्स द्वारा झारखंड कांग्रेस का हैंडल रोक दिया गया. इस हैंडल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो’ पोस्ट किया गया था.
Jharkhand Congress handle withheld by X (formerly known as Twitter) in India, in response to a legal demand
— ANI (@ANI) May 1, 2024
A 'deepfake morphed video' of Union Home Minister Amit Shah was posted on the handle pic.twitter.com/kQKkVJA7LR