BIG NEWS : अरे ये क्या! वर्ल्ड टूरिज्म डे के कार्यक्रम में चला पूर्व सीएम रघुवर दास के साथ वाला वीडियो
Ranchi: रांची में वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास वाला वीडियो लूप में चलता रहा. 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रांची के ऑड्रे हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मंच पर बैकड्रॉप के साथ दो एलईडी लगाई गई थीं, जिसमें पर्यटन से जुड़ा एक वीडियो लूप में चल रहा था. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंच पर श्रावणी मेले का एक पुराना वीडियो चलाया गया. इसके ग्राफिक्स प्लेट (वीडियो के अंत में ग्राफिक्स) में पूर्व सीएम रघुवर दास की तस्वीर लगी थी. दरअसल वह वीडियो 2018 का था. विभाग के लोगों ने काम से बचने के लिए पुराना वीडियो प्ले करवा दिया.