BIG NEWS : सावधान! झारखंड में पांव पसार रहा डेंगू, खूंटी में मिले 24 मरीज, एक खिलाड़ी की मौत, सिविल सर्जन ने किया अलर्ट
Dengue Fever: बड़ी खबर झारखंड के खूंटी जिले से आ रही है. जहां डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक सदर अस्पताल में 24 से अधिक मरीज आ चुके हैं. कई मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में कुल नौ मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं डेंगू से एक खिलाड़ी की मौत भी हो चुकी है.
पहला मरीज मिला चार जुलाई को
वहीं जिले में डेंगू का पहला मरीज चार जुलाई को सदर अस्पताल आया था. इसके बाद पांच जुलाई को एक, छह जुलाई को चार, नौ जुलाई को दो, 10 जुलाई को छह, 11 जुलाई को एक और 12 जुलाई को एक मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल आया.पहला मरीज मिला चार जुलाई को
डेंगू से एक खिलाड़ी की मौत
खूंटी जिले में एक खिलाड़ी की भी डेंगू से मौत हो गई है. तीन मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाए गए हैं. सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों का अलग से इलाज चल रहा है. उन्हें मच्छरदानी में रखा जा रहा है. ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं लेकिन कई की हालत थोड़ी खराब है. गुरुवार को गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को रिम्स रेफर किया गया है.
जानें क्या कहा सिविल सर्जन ने
वहीं मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से इंफेक्टेड 24 मरीजों की पुष्टि हुई है. गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. मरीजों की स्थिति बेहतर होने के बाद सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में एडमिट किया जा रहा है.
अस्पताल में तुरंत जांच कराएं, बरतें सावधानी
खूंटी के सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी ने कहा कि डेंगू की आशंका होने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं. उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार के साथ सिर दर्द, बदन दर्द, हड्डियों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द शामिल है. डेंगू होने पर ब्लड टेस्ट के साथ प्लेटलेट काउंट का ध्यान रखना जरूरी है. डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोएं. साथ ही ये भी कहा कि घर और आसपास के इलाकों में पानी जमा न होने दें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.