Big Breaking: मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के ठिकानों से मिले 35.23 करोड़, नोटों की गिनती पूरी
Ranchi: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. बता दें कि नोटों की गिनती सुबह से ही चल रही थी. नोट इतने अधिक थे कि गिनने के लिए 1- 2 नहीं 8 मशीन मंगाने पड़े. नोटों की गिनती लगभग 12 घंटों तक चली. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये पैसे किसके हैं?
ट्रांसफर पोस्टिंग के कागजात हुए बरामद
ईडी को इस जांच के क्रम में जहांगीर आलम के घर से ट्रांसफर पोस्टिंग के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिन्हें ईडी अपने साथ ले गई है.
बरामद रुपए को लेकर मंत्री आलमगीर आलम ने झाड़ा पल्ला
नोट बरामदगी मामले को लेकर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इन पैसों से उनका कोई लेना देना नहीं है. जब तक मामले की सही तरीके से जांच नहीं होती, तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि न्यूज में देखा कि मेरे निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि ईडी जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर जांच एवं कार्रवाई कर रही है.