DEOGHARJHARKHANDLATEST NEWS

जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा, गेट खुला रहने से ट्रक ने ईएमयू पैसेंजर को मारी टक्कर

Spread the love

Deoghar : जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास मंगलवार की दोपहर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेलवे फाटक खुला रहने के कारण अनियंत्रित ट्रक तेज गति से आ रही झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर से टकरा गया. इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद उक्त रेलखंड की एक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित हो गया है. क्षतिग्रस्त ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है. वहीं झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर भी मौके पर खड़ी है. क्षतिग्रस्त ट्रैक से मलबा हटाने के बाद रेल परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है. राहत की बात ये है कि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मामले में रेलवे फाटक के गेटमैन की लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण ट्रेन का सिग्नल होने के बाद भी रेलवे फाटक खुला रहा और हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *