Bhool Bhulaiyaa 3 : इस दिवाली रूह बाबा और मंजुलिका की जमेगी जोड़ी, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्टर, कहा- ‘जल्द दरवाजा खुलेगा’, देखें टीजर
Bhool Bhulaiyaa 3 First Poster: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर कॉमेडी हॉरर भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं रूह बाबा बनकर. इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें कार्तिक अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि जब भूल भुलैया का दूसरा पार्ट आया था तो इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा की जोड़ी बनी थी. तीसरे पार्ट में एक्टर के साथ पहले पार्ट वाली तृप्ति डिमरी और विद्या बालन नजर आएंगी. ऐसे में आइए जानते हैं उन्होंने इस पोस्ट के साथ और क्या बताया है.
फिर आ रही हैं मंजुलिका
कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. ऐसे में अब दर्शक उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि वो रूह बाबा बनकर फिर से धूम मचाने के लिए तैयार हैं. ‘भूल भुलैया 3’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें एक बड़ा सा दरवाजा नजर आ रहा है और उस पर ताला लगा हुआ है.
दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली’
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली.’ आपको बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम 3 से क्लैश करेगी. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जबकि इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.
फैंस ने कहा ‘रूह बाबा जल्द आ रहे हैं’
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका के रूप में वापसी की है. ऐसे में जैसे ही यह पोस्ट सामने आया है फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं, ‘रूह बाबा जल्द आ रहे हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं ट्रेलर का इंतजार कर रहा हूं.’