नामांकन से पहले चंदनकियारी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने मां छिन्नमस्तिका का लिया आशीर्वाद, कहा- जनता दिलाएगी जीत की हैट्रिक
Ranchi: नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने नामांकन दाखिल करने से पहले मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा, “मां छिन्नमस्तिका ने मुझे हर बार जीत का आशीर्वाद दिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी माता रानी और क्षेत्र की जनता मुझे जीत की हैट्रिक जरूर दिलाएगी.” अन्य पार्टियों पर टिप्पणी जब बाउरी से पूछा गया कि क्या भाजपा में शामिल होने वालों को अन्य पार्टियों का नेता कहा जा सकता है, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाला व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता बन जाता है. इसलिए उन्हें दूसरी पार्टी का नेता कहना गलत होगा.”