CRIMEJHARKHANDRANCHI

सावधान! रांची में GAIL इंडिया लिमिटेड के ग्राहकों से हो रही साइबर ठगी, पुलिस ने लोगों को किया आगाह, बताया बचाव के तरीके

Spread the love

Ranchi : गेल (GAIL) इंडिया लिमिटेड रांची में पाइप के माध्यम से लोगों के घरों तक गैस पहुंचाने का काम करती है. साथ ही रांची के पेट्रोल पंपों पर सीएनजी गाड़ियों के लिए सीएनजी भी उपलब्ध कराती है. लेकिन आप गेल (GAIL) इंडिया लिमिटेड के ग्राहक हैं तो सावधान हो जाएं.

दरअसल रांची में गेल के ग्राहकों के साथ साइबर ठगी हो रही है. इसको लेकर रांची साइबर क्राइम थाना ने आम लोगों को आगाह किया है. गौरतलब है कि साइबर ठग गेल गैस के कर्मचारी बनकर (कभी-कभी गेल गैस के असली कर्मचारी के नाम का इस्तेमाल करके) कॉल करते हैं. आपका विश्वास हासिल करने के लिए वे (साइबर ठग) गेल गैस से जुड़ी डिटेल बता देते हैं. वे ग्राहकों से बिल भुगतान के लिए एक छोटी रकम जमा करने को कहते हैं. वे व्हाट्सएप के जरिए गेल गैस की फर्जी एपीके फाइल भेजते हैं. यह एपीके फाइल आपके किसी जानने वाले के व्हाट्सएप से भी आ सकती है. वे आपसे एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहेंगे. कई बार वे एपीके फाइल भेजने की जगह व्हाट्सएप कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं. एपीके फाइल या व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग के जरिए वे आपसे बिना ओटीपी पूछे आपकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं और बैंक से ट्रांजेक्शन कर लेते हैं, जिससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है.

रांची साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लोगों को चेताया:

  • गेल गैस कभी भी ओटीपी नहीं मांगता.
  • किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें.
  • कोई भी एपीके फाइल डाउनलोड न करें.
  • अपना बैंक अकाउंट और निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
  • अगर आपके फोन पर ऐसे कॉल आते हैं, तो तुरंत गेल ऑफिस से 1800123121111 पर संपर्क करें, या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *