Ayodhya Deepotsav 2024 : 25 लाख दीयों से जगमगा उठी अयोध्या, सरयू तट पर बना नया रिकॉर्ड
Ayodhya Deepotsav: देश में दिवाली की घूम है. भारत का कोना-कोना जगमगा रहा है. मालाएं, झूमर, दीये, रंगोली, फूलों की मालाएं, फूलों की लड़ियां घरों की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. गली-मोहल्ले जगमगा रहे हैं. चप्पा-चप्पा जगमगा रहा है. वहीं, भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या दीयों से जगमगा रही है. खूबसूरती मनमोहक है. कहीं लेजर लाइट के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं खूबसूरत रंगोलियां…अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यह पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर नया कीर्तिमान स्थापित करना है, पिछले साल की तुलना में इस बार 1,100 लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नदी के तट पर विशेष आरती करेंगे.
भव्य मंदिर में पहली दिवाली पर पीले वस्त्र पहनेंगे रामलला
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में भव्य दिवाली का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राम मंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीले वस्त्र धारण करेंगे. रामलला को पीले रंग की रेशमी धोती और वस्त्र पहनाए जाएंगे. दिवाली के लिए रामलला के डिजाइनर वस्त्र खास तौर पर तैयार किए गए हैं. पीले रेशमी वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ-साथ सोने और चांदी के धागों की कढ़ाई भी की गई है. रामलला को कई धागों और आभूषणों की मालाओं से सजाया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र भी शुभ माने जाते हैं. गुरुवार को दिवाली होने के कारण रामलला पीले वस्त्र में नजर आएंगे.