JHARKHANDRANCHI

हाईकोर्ट से बहस कर के निकल रहे थे बाहर, अचानक गिरे और हो गई मौत

Spread the love

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट परिसर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार की अचानक मौत हो गई है. दरअसल अधिवक्ता सूरज कुमार हाईकोर्ट में एक केस की बहस कर कोर्ट रूम से जैसे ही निकले, बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद साथी अधिवक्ताओं की मदद से उन्हें उठाकर हाईकोर्ट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में कोई सुधार न होता देख सूरज कुमार को फिर पारस अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शोक जताया है. इधर अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन की खबर मिलते ही जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस अरुण कुमार राय, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, राम सुभग सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता पारस अस्पताल पहुंचे. अधिवक्ता सूरज कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे छोड़ गए हैं, जिनमें से एक ग्यारहवीं और एक आठवीं का छात्र है. अधिवक्ता सूरज कुमार काफी मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे.

पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, शारीरिक गतिविधियों में अचानक वृद्धि, तनाव और दिल की छिपी हुई समस्याएं ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती हैं. हालांकि, इस मामले में मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *