जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
New Delhi : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का मुंबई में निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. गुरुवार सुबह 3 बजे मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
गौरतलब है कि 6 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने चिकित्सा और मानवीय आधार पर गोयल को 2 महीने की अंतरिम जमानत दी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. गोयल परिवार में अनिता गोयल के बाद उनके पति और दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं.
538 करोड़ रुपये के गबन में गिरफ्तार
गौरतलब है कि 74 साल के कारोबारी नरेश गोयल को ईडी ने सितंबर 2023 में गिरफ्तार किया था, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपये के लोन में मनी लॉन्ड्रिंग और हेराफेरी की है.
6 मई को नरेश गोयल जमानत पर बाहर आये
6 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से 2 महीने की अंतरिम मेडिकल जमानत मिली थी. हालांकि, उनके मुंबई छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एनजे जामदार की एकल-न्यायाधीश पीठ ने केनरा बैंक से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को दो महीने की अंतरिम जमानत दी है और उन्हें जमानत राशि के साथ 1 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है.