होटल रेडिशन ब्लू के सामने XTREME BAR में घुसकर कर्मचारी को गोली मारकर की हत्या
Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र के होटल रेडिशन ब्लू के सामने एक्सट्रीम स्पोर्टस बार में घुसकर अपराधियों ने घुसकर एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारियों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कर्मचारी और युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद युवक ने कर्मचारी पर गोली चला दी. सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.