देवघर एसपी बने अंबर लकड़ा, झारखंड सरकार ने तीन अधिकारियों का भेजा था पैनल
Ranchi : देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को विधानसभा चुनाव कार्य से मुक्त कर उनकी जगह अंबर लकड़ा को नया एसपी बनाया गया है. निर्वाचन आयोग के आदेश पर अंबर लकड़ा को देवघर एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.
निर्वाचन आयोग ने देवघर के एसपी को हटाने का दिया था निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया था. आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल मांगा था.
बताते चलें कि पहले भी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने देवघर से ही चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था. उन पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी. लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें फिर से देवघर में पदस्थापित कर दिया गया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि देवघर एसपी को तत्काल हटाने के लिए झारखंड सरकार को पत्र भेजा गया था. सरकार से तीन नामों का पैनल मिलने के बाद आयोग इस पर निर्णय लिया. वहीं दूसरी ओर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्म को हिरासत में लेने के मामले में गिरिडीह एसपी विमल कुमार की भूमिका को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया. आयोग अगले एक-दो दिनों में गिरिडीह एसपी पर भी कार्रवाई कर सकता है.