ENTERTAINMENTVIRAL NEWS

‘गजब बेइज्जती है’ और ‘देख रहा है ना बिनोद’ के बाद क्या खास लेकर आया है पंचायत 3, देखें टीजर…

Spread the love

Panchayat Season 3 Trailer : पंचायत एक ऐसी सीरीज है जिसने अपने पहले सीजन के बाद इतनी धूम मचा दी थी कि फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दूसरा सीजन भी हिट रहा और अब तीसरा सीजन आने वाला है. पंचायत सीजन 3 और भी मजेदार होने वाला है. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. तीसरे सीज़न में राजनीति का एक अलग स्तर दिखाई देता है. फुलेरा गांव दो भागों में बंटा हुआ नजर आता है.

पंचायत 3 का ट्रेलर काफी मजेदार है. गांव की राजनीति के बीच सचिवजी और रिंकी के बीच थोड़ा प्यार या इश्कबाजी देखने को मिलने वाली है. जो देखने में काफी मजेदार होने वाला है. क्योंकि अब तक दोनों सीजन में इन दोनों का प्लॉट एक साथ ज्यादा नहीं दिखाया गया था.

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर की शुरुआत सचिव जी की वापसी से होती है. उनका स्थानांतरण रद्द हो जाता है और वह फुलेरा लौट आते है. फुलेरा वापस आते समय वे सोचते हैं कि वे गांव की बेकार राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे. क्या बनराकस के रहते ऐसा हो सकता है? इस सीज़न में बनराकस एक अलग खेल खेलने जा रहा है. वह विधायक के साथ मिलकर प्रधान जी को हराकर वहां से हटाना चाहता है. साथ ही गांव के लोगों को भी भड़का रहा है. इस बीच सचिव और प्रधानजी का परिवार एक साथ इस पूरे खेल से कैसे बाहर निकलता है और बीच-बीच में उन्हें हंसी का डोज कैसे मिलता है, यह जानने के लिए हमें 28 मई तक इंतजार करना होगा.

इस दिन होगी रिलीज

पंचायत का सीज़न 3, 28 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रहा है. शो में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. इसका ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने वाला था, लेकिन मेकर्स ने इसे 2 दिन पहले ही रिलीज कर फैन्स को सरप्राइज दे दिया.

इसे भी पढ़ें: Javelin Throw : नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *