अलर्ट! जमशेदपुर में मिला स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज…
Jamshedpur : परसुडीह के नमो टोला में स्वाइन फ्लू का एक संदिग्ध मरीज मिलने की खबर सामने आ रही है. मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. मरीज को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद सर्विलांस टीम अस्पताल पहुंची और मरीज का सैंपल लिया. जिसे जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
उल्लेखनीय है कि महामारी विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद असद ने कहा कि मरीज में गंभीर तीव्र श्वसन संबंधी बीमारी के संदिग्ध लक्षण हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डॉ. मोहम्मद असद ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह है. यह बीमारी वायरल है. संदिग्ध मरीज के परिजनों से पता चला कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. बता दें कि इस साल जनवरी में जिले में स्वाइन फ्लू के आठ मरीज मिले थे. इनमें से पांच मरीज शहर के और तीन दूसरे शहर के रहने वाले थे. सभी मरीजों को गले में खराश, सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के साथ टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.