JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों से प्रशासन का इंकार
JSSC CGL: 22 सितंबर को आयोजित जेएसएससी-सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम दिन जैक एंड जिल स्कूल के परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र की सील खुली होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया. प्रेस व मीडिया द्वारा दी गई सूचना के आधार पर संबंधित केंद्राधीक्षक से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई.
केंद्राधीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि परीक्षा की सारी गतिविधियां सीसीटीवी की निगरानी में संचालित की गई. सभी प्रश्नपत्र आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सीलबंद लिफाफे में थे, जिन्हें अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोला गया, जिसकी पुष्टि स्वयं उपस्थित अभ्यर्थियों ने भी की. साथ ही केंद्राधीक्षक ने यह भी बताया कि जेएसएससी व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों व एसओपी का सख्ती से पालन किया गया है. गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष कुमार कुमार बाबरी ने सरकार पर प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाया था. कुछ छात्र सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे थे कि सील कटी हुई है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर था, जिसके बाद सरकार ने इस मामले में सफाई दी है.