पेपर लीक मामले पर एक्शन शुरू, कोडरमा से गिरफ्तार हुआ स्कूल का संचालक, दो जिलों के DC से मांगा गया जवाब
Ranchi : पेपर लीक मामले पर एक्शन शुरू हो गया है. मामले में संलिप्त लोगों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. कोडरमा पुलिस ने 18 फरवरी को हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान का पेपर लीक होने के मामले में मरकच्चो के प्रशांत कुमार साव उर्फ प्रिंस को हिरासत में लिया है. वहीं कोडरमा और गिरिडीह के उपायुक्त से जवाब भी मांगा गया है.
बता दें कि कोडरमा से गिरफ्तार प्रशांत कुमार जामू के प्रज्ञा हाई स्कूल का संचालक है. प्रशांत ने बताया कि उसे चतरा से प्रश्नपत्र मुहैया कराया गया था, जिसे उसने वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुट गई है. इस मामले में मरकच्चो पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्नपत्र भेजकर क्यूआर कोड के जरिए पैसे की मांग की जा रही थी, इसी कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसे जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
आपको बता दें कि 19 फरवरी को गिरिडीह में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थीं. कई छात्रों से तीन-तीन हजार रुपये भी लिए गए थे. उस वक्त JAC और गिरिडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रश्नपत्र लीक होने की खबर का खंडन किया था. छात्र नेता देवेंद्र महतो ने JAC सचिव से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी भी दी थी. JAC सचिव जयंत मिश्रा को बताया गया था कि 18 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र एक दिन पहले यानी 17 फरवरी की रात को ही लीक हो गया था. JAC सचिव से मुलाकात के दौरान देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में अविलंब कार्रवाई का अनुरोध किया था. इसके साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप पर वायरल हुए विज्ञान सिद्धांत का प्रश्नपत्र भी दिखाया था.
