JHARKHANDRANCHI

Accident In Ranchi : शादी समारोह से जा रहे थे घर, हो गए हादसे का शिकार, पुल से 30 फीट नीचे गिरा बोलेरो, 9 घायल

Spread the love

Accident In Ranchi : शादी समारोह से घर वापहस जाने के क्रम में एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में 9 लोग घायल हैं, जबकि एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना रांची के अनगड़ा प्रखंड में रांची-मुरी मार्ग के पास की है, जहां चमघाटी पुल से एक बोलेरो 30 फीट नीचे जा गिरी.

हादसे में सोनी देवी (22), सालो देवी (60), मोलो देवी (50), मोबू देवी (60), रेमची देवी (60), कार्तिक मुंडा (3) घायल हुए हैं. वहीं एक महिला ललको देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी बरियातू गोला रामगढ़ के रहने वाले हैं. बताया गया कि वे बोलेरो (जेएच 01 एक्यू 7413) से शादी समारोह में गए थे. लौटते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वह घटना स्थल से महज दो किलोमीटर दूर है. पुल पार करने का रास्ता संकरा होने के कारण पीछे से आ रहा एक ट्रक बोलेरो को ओवरटेक करते हुए आगे निकल गया. इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन नीचे गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने गड्ढे में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *