पिता के पीछे-पीछे आ रही थी 4 साल की बच्ची, घर के सामने से उठा ले गया युवक
Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड से चार साल की बच्ची लापता है. बच्ची का नाम सावित्री कुमारी है जो बुधवार दोपहर करीब 12 बजे लापता हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक युवक बच्ची को गोद में उठाकर ले जा रहा था. परिजनों ने शाम पांच बजे चुटिया थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई. पुलिस बच्ची के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. बच्ची को भगाने वाले युवक की भी पहचान नहीं हो पाई है. बच्ची के पिता का नाम शंभू साव है. वे घटनास्थल के पास स्थित सतीश पांडेय के मकान में किराए पर रहते हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता दुकान से कुछ सामान खरीदने गए थे. इस दौरान बच्ची भी उनके पीछे-पीछे चली गई. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.