JHARKHANDRANCHI

रांची में “मोंथा” तूफान का असर: नगर निगम अलर्ट मोड में, हेल्पलाइन नंबर जारी

Spread the love

Ranchi: मौसम विभाग, रांची के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान “मोंथा” के प्रभाव से 30 अक्टूबर तक रांची जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. संभावित मौसमीय परिस्थितियों को देखते हुए रांची नगर निगम पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. निगम प्रशासन ने शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अपनी सभी शाखाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

स्वच्छता शाखा को मिले विशेष निर्देश

भारी वर्षा के दौरान जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है. सभी सुपर सकर मशीनें और डी-सिल्टिंग मशीनें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखी गई हैं. साथ ही, सभी प्रमुख, सहायक और छोटी-बड़ी नालियों की सफाई का कार्य तेजी से जारी है ताकि पानी की निकासी सुचारू बनी रहे.

हॉर्टिकल्चर शाखा भी अलर्ट

तेज हवाओं और बारिश के दौरान पेड़ गिरने की आशंका को देखते हुए हॉर्टिकल्चर शाखा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. शहर के किसी भी हिस्से में पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाएगी, ताकि यातायात बाधित न हो.

कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है. नागरिक किसी भी समस्या या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क कर सकते हैं.

नागरिकों से अपील

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान निचले इलाकों, नदियों, तालाबों और नालों के पास जाने से बचें. वज्रपात की स्थिति में खुले स्थान, ऊंचे पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से परहेज करें. निगम प्रशासन ने कहा है कि मौसम की हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *