सिमडेगा में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, राउरकेला-हटिया रेलमार्ग ठप
Ranchi: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार को हटिया–राउरकेला रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा हुआ. कानारोवां रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी क्षेत्र में एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा इतना भीषण था कि अप और डाउन दोनों रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मालगाड़ी राउरकेला से रांची की ओर जा रही थी. हादसे के बाद रेलवे की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है और ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी माल से लदी बोगियों के पलटने से ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है.
रांची रेल मंडल की प्रबंधक करुणा निधि सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है.
ट्रेनों की स्थिति
आंशिक प्रारंभ
ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू
यात्रा तिथि: 29.10.2025
अब हटिया के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगी.
ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस
यात्रा तिथि: 29.10.2025
हटिया के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगी.
मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन)
15027 सम्बलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
नया मार्ग: राउरकेला – सीनी – चांडिल – गुण्डा बिहार – मूरी.
18523 विशाखपट्टनम – बनारस एक्सप्रेस
नया मार्ग: राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – गुण्डा बिहार – मूरी.
12836 सर एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस
नया मार्ग: राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी.
18638 सर एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस
नया मार्ग: राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी.
06056 बरौनी – पोट्टनूर स्पेशल
नया मार्ग: मूरी – गुण्डा बिहार – चांडिल – राउरकेला.
13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस
नया मार्ग: मूरी – गुण्डा बिहार – चांडिल – राउरकेला.
रद्द ट्रेनें
58659 हटिया – राउरकेला पैसेंजर (29.10.2025) रद्द रहेगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक बहाली में कई घंटे लग सकते हैं. स्थानीय प्रशासन और तकनीकी टीमें लगातार मरम्मत कार्य की निगरानी कर रही हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे.

