दो दिन पहले हुआ था तबादला, महिला बैरक के पास मिला पुलिसकर्मी का शव, हत्या की आशंका पर SIT गठित
Sahibganj : साहेबगंज में रविवार को महिला बैरक के पास एक पुलिसकर्मी का शव मिला. मृतक की पहचान सुरजीत यादव के रूप में हुई. वह पुलिस लाइन में तैनात था. उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे. उसका बायां हाथ भी टूटा हुआ था. उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं सुजीत यादव की पत्नी ने बताया कि वह शनिवार की शाम अपने एक साथी सिपाही के साथ बाहर गया था. सुरजीत यादव 2011 में झारखंड पुलिस में बहाल हुआ था. दो दिन पहले ही उसका मुफस्सिल थाने से तबादला कर पुलिस लाइन में भेजा गया था. जानकारी के अनुसार वह टाइगर मोबाइल और सिविल जज का बॉडीगार्ड भी रह चुका था. वह पाकुड़ जिले के ग्वालपाड़ा गांव का रहने वाला था. 2015 में उनकी शादी शोभनपुर भट्टा निवासी सुरेंद्र यादव की बड़ी बेटी से हुई थी.
