Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत इन राज्यों में 5 के जगह 10 लाख तक का करा सकते है मुफ्त इलाज
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के कार्ड होल्डर्स के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. इस योजना के तहत सिर्फ 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज नहीं मिलता है. बल्कि देश के कुछ राज्यों में लाभार्थियों को इस योजना का दोगुना लाभ मिलता है. इसका मतलब है कि 5 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलता है. गुजरात में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साल 2023 में इस योजना का दोगुना लाभ देने का ऐलान किया था. ऐसे में यहां मुफ्त इलाज के लिए 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार देती है. आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाटिया जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान किया है. आपको बता दें कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. ऐसे में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी और इससे 5 लाख की जगह 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा.
गौरतलब है कि भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग उठाते हैं. सरकार ने अलग-अलग लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से अलग-अलग योजनाएं बनाई हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा है. आज के समय में अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी का शिकार हो जाता है तो उसके इलाज में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं. ऐसे में भारत सरकार लोगों के लिए स्वास्थ्य योजना चलाती है. साल 2018 में सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. इस योजना का लाभ सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में मिलता है.
