राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पर आरोप लगाना झामुमो की राजनीतिक मानसिकता का परिचायक-प्रतुल शाहदेव
Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पर आरोप लगाना घटिया राजनीतिक मानसिकता का परिचायक है. चुनाव प्रचार अभी जोरों पर शुरू भी नहीं हुआ है और झामुमो ने आरोपों की झड़ी लगा दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा यह सब दबाव की राजनीति के तहत कर रहा है. लेकिन चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम करने के लिए जाना जाता है.
प्रतुल ने कहा कि विडंबना देखिए कि वे अपनी ही सरकार में उच्च पदों पर बैठे ईमानदार अधिकारियों पर आरोप लगाकर अपनी विकृत सोच का परिचय दे रहे हैं. इन्हीं अधिकारियों ने 5 साल इसी सरकार में काम किया और तब तक सब ठीक था. लेकिन हार के लिए भी बहाने खोजने पड़ते हैं. इसलिए इन अधिकारियों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब जासूसी उपन्यास की तर्ज पर जेएमएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक के अपहरण की कहानी कह रही है. उसमें भी अकरण झूठ बोल रहे हैं और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का नाम घसीट रहे हैं. प्रतुल ने कहा कि चुनाव आयोग को बिना तथ्य के ऐसे आरोप लगाने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
झामुमो बहानों की बना रहा श्रृंखला
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी निश्चित हार को देखकर इतना हताश हो गया है कि अब बहानेबाजी कर रहा है. प्रतुल ने कहा कि विपक्ष आदतन हर बात के लिए जांच एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराता है, लेकिन वह भूल जाता है कि एनडीए शासनकाल में अब तक ईडी ने 1,30,000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति और धन जब्त किया है.