JHARKHANDPOLITICSRANCHI

NDA को झटका, केदार हाजरा और उमाकांत रजक समर्थकों के साथ हुए JMM में शामिल, कहा- हेमंत सोरेन राज्य की आवाज

Spread the love

Ranchi: जमुआ से भाजपा विधायक और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य केदार हाजरा झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए हैं. भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों को झामुमो की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान दोनों नेताओं के सैकड़ों समर्थकों ने भी झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा केदार हाजरा को जमुआ से अपना उम्मीदवार बनाएगी, जबकि उमाकांत रजक को चंदनकियारी से अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होते ही उमाकांत रजक ने कहा कि उन्होंने गुरुजी के एक छोटे से सिपाही के रूप में काम किया है. हेमंत सोरेन पूरे झारखंड राज्य की आवाज बन गए हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत करने के लिए मैं कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावी माहौल में वे फिर से अपने घर लौट आए हैं. झारखंड के आदिवासी मूलवासी सतर्क रहें. बाहर से आए नेताओं से सावधान रहें. वे लोग सिर्फ झारखंड के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने के लिए यहां आ रहे हैं. हम हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. हम जेल से नहीं डरते. हम भारत गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *