JHARKHANDPOLITICSRANCHI

JLKM ने जारी की तीसरी लिस्ट, देवेन्द्र नाथ महतो सिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

Spread the love

Ranchi: जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (JLKM) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में आठ उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने शहर के एक निजी होटल में मीडिया के समक्ष उम्मीदवारों की सूची जारी की. केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि देवेंद्र नाथ महतो रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. जबकि रामदास मुर्मू पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. भागीरथ हांसदा को पोटका सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. तरुण कुमार डे को जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने जवाहर लाल यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें गोड्डा के महागामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. फुलेश्वर बैठा रांची के कांके विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. राजीव यादव को दुमका के जरमुंडी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रवीण कुमार महतो गोड्डा के पोड़ियाहाट सीट से उम्मीदवार होंगे। जयराम महतो की दूसरी सीट के लिए केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वे मांडू या गोमिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दावा किया गया है कि बाकी सीटों के लिए 24 घंटे के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. सिंदरी सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारियों द्वारा विरोध किया गया. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विरोध करने वाली जनता नहीं है. विरोध करने वाले पार्टी के नेता हैं. जब डुल्लू महतो को भाजपा ने धनबाद से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था, तब भी विरोध हुआ था. विरोध स्वाभाविक है. यह कोई बड़ी बात नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *