INDIA

Goddess of Justice statue: अब कानून ‘अंधा’ नहीं! ‘न्याय की देवी’ की आंखों से हटी पट्टी, तलवार की जगह हाथ में दिखा संविधान

Spread the love

Goddess of Justice statue: सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ की मूर्ति में बड़े बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है. इस मूर्ति की खासियत यह है कि इसकी आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है. वहीं, इसके एक हाथ में तराजू है लेकिन दूसरे हाथ में तलवार की जगह संविधान की कॉपी रखी हुई है. सांकेतिक तौर पर न्याय की देवी की नई मूर्ति यह संदेश दे रही है कि अब कानून अंधा नहीं है. आपको बता दें कि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पहल पर यह मूर्ति लगाई गई है.

जानकारी के मुताबिक, ‘न्याय की देवी’ की यह नई मूर्ति अप्रैल 2023 में ही नई जज लाइब्रेरी के पास लगाई गई है. लेकिन अब इसकी तस्वीरें सामने आई हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि ऐसी और मूर्तियां लगाई जाएंगी या नहीं.

नई मूर्ति में क्या है खास

  1. न्याय की देवी की पूरी मूर्ति सफेद रंग की है.
  2. इस प्रतिमा में ‘न्याय की देवी’ को भारतीय परिधान यानी साड़ी में दर्शाया गया है.
  3. न्याय की देवी के सिर पर एक सुंदर मुकुट भी दिखाई देता है.
  4. उनके माथे पर बिंदी भी है, कानों और गले में पारंपरिक आभूषण हैं.
  5. उनके एक हाथ में तराजू है. जबकि दूसरे हाथ में संविधान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *