सिर्फ 5 मिनट की मुलाकात…और राघव पर दिल हार बैठी थी परिणीति…
Mumbai : कहते हैं आपकी किस से शादी होगी, भगवान ऊपर से जोड़ी बनाकर भेजता है. कुछ ऐसा ही मानना है बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का. जी हां राज शामानी के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी फेयरीटेल वेडिंग के पीछे की कहानी सुनाई.
परिणीति ने बताया कैसे राघव संग पहली मुलाकात के 5 मिनट के अंदर उन्हें मालूम पड़ गया था वो उनसे शादी करने वाली हैं. उन्होंने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात लंदन में ब्रिटिश काउंसिल में हुई थी. वहां अलग-अलग फील्ड से आए लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा था.
पॉडकास्ट में परिणीति ने कहा- मेरी मां हमेशा कहती थी जब तुम्हारा लाइफ पार्टनर तुम्हारे सामने होगा, तुम्हें पता चल जाएगा. मैं मां को ऐसी फिल्मी लाइन्स नहीं बोलने को कहती थी. लेकिन मेरा यकीन करें जब मैं राघव से मिली, 5 मिनट में जान गई थी इस शख्स से मेरी शादी होने वाली है.
मुझे नहीं पता था वो क्या करता है, शादीशुदा है या नहीं, बच्चे है या नहीं… मुझे राघव के बारे में कुछ भी नहीं पता था. वो बस ब्रेकफास्ट के लिए मेरे साथ बैठे थे. हम सभी मैडिटेशन और स्कूबा डाइविंग के बारे में बात कर रहे थे. तभी मैंने राघव को देखा. मुझे लगा इस आदमी से मैं शादी करने वाली हूं. पता नहीं ये कहां से आया. शायद मेरे अंदर से आई ये भगवान की आवाज थी. दोनों ने 24 सितंबर 2023 को उनकी शादी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा संग हुई. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.