JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSSARAIKELA

BJP जॉइन करने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे चंपाई सोरेन, समर्थकों ने किया स्वागत, कहा- ये जनसैलाब परिवर्तन की दहाड़

Spread the love

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन जब पहली बार अपने गृह जिला सरायकेला-खरसावां पहुंचे तो उनके स्वागत में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज और ढोल-नगाड़ों के साथ पूर्व सीएम का स्वागत किया.

अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत चंपाई सोरेन

इस स्वागत से अभिभूत पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने समर्थकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे भाजपा संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. जनहित के मुद्दों को उठाएंगे और लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. अपने स्वागत में उमड़ी भीड़ को देखकर चंपाई सोरेन ने कहा कि यह भारी भीड़ झारखंड में सत्ता परिवर्तन की लहर है. यह बदलाव की दहाड़ है.

चंपाई सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड, जय श्री राम के नारे लगे

चंपाई सोरेन का स्वागत करने पहुंचे लोगों ने चंपई सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड और जय श्री राम के नारे लगाए. कोल्हान टाइगर के स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी हुई. कांड्रा टोल प्लाजा से ही समर्थकों, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करना शुरू कर दिया. सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ चंपाई सोरेन अपने गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे.

चंपाई सोरेन के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है

ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला गम्हरिया, आदित्यपुर और जमशेदपुर होते हुए उनके पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा की ओर बढ़ा. समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. ढोल-नगाड़े बजाए गए. चंपाई सोरेन के स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी की गई. चंपाई सोरेन का उनके पैतृक गांव में भी भव्य स्वागत किया गया. बताते चलें कि दोपहर से ही चंपाई सोरेन के समर्थक उनके गांव में डटे हुए थे. समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *