BUSINESSINDIALATEST NEWS

Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2000 अंक से अधिक लुढ़का, जापान के मार्केट का दिखा असर

Spread the love

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार सुबह बाजार खुलते ही दोनों सूचकांकों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई यह बिकवाली जापानी शेयर बाजार की वजह से आई है.

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर बंद हुए.

सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 2043 अंक यानि 2.53 फीसदी गिरकर 78,960.33 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 620.90 अंक यानी 2.47 फीसदी की गिरावट के साथ 24,104.65 अंक पर कारोबार कर रहा है.

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी अपोलो हॉस्पिटल और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील टॉप लूजर स्टॉक हैं.

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टॉप गेनर हैं.

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग में भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि शंघाई में तेजी रही. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 77.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,310 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपये में भारी गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.78 पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट दर्शाता है. शुक्रवार को सीमित कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे बढ़कर 83.72 पर बंद हुआ.

WhatsApp group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *