BIG NEWS : रांची में बेखौफ अपराधी, 2018 बैच के दारोगा की गोली मारकर की हत्या
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार की देर रात 2018 बैच के दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी है. उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया. अनुपम स्पेशल ब्रांच में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि शनिवार की सुबह इलाके के लोग जब घर से निकले तो अनुपम का शव रिंग रोड पर देखा. फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
DGP के बैठक से पहले अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बता दें कि झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता शनिवार को रांची में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए एसएसपी कार्यालय में जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. लेकिन बैठक से पहले ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हाल के दिनों में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया है. दो दिन पहले कांके रोड में अपराधियों ने कांग्रेस नेता को गोली मार दी थी. गनीमत रही कि गोली उनके घुटने में लगी. फिलहाल उनका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.