CRIMELATEST NEWS

शादी…आतिशबाजी और आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत…

Spread the love

Darbhanga : अलीनगर प्रखंड के अटौर गांव में बारात के दौरान की गयी आतिशबाजी से एक घर में आग लग गयी. जिससे एक ही परिवार के सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में पांच मवेशी भी जलकर मर गये. यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गांव में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान शादी समारोह में आतिशबाजी भी हो रही थी, तभी आतिशबाजी की चिंगारी कच्चे मकान पर जा गिरी. देखते ही देखते चिंगारी ने खतरनाक रूप धारण कर लिया और कुछ ही घंटों में पूरे घर को राख में तब्दील कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया. हादसे में मरने वालों में तीन मासूम भी शामिल हैं.

आग लगने के बाद एलपीजी सिलेंडर हुआ विस्फोट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर बाद घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया. इसके बाद घर के दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम में भी आग लग गयी, जिससे आग की लपटें और तेज हो गयीं.

जांच के लिए टीम रवाना

भीषण आग देखकर हर तरफ चीख-पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. इस भीषण आग से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. वहीं इस मामले को लेकर दरभंगा डीएम राजीव रोशन ने कहा कि हादसे की जांच के लिए टीम रवाना हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *