INDIALATEST NEWSSPORTSVIRAL NEWS

SPORTS NEWS : गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह

Spread the love

New Delhi : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने है. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने की है.

बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे बढ़ा दिया था.

द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबर के साथ ही गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की खबरें पहले से ही थीं. अब जय शाह ने इसकी पुष्टि कर दी है. फिलहाल भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है. इसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां गंभीर उनकी कमान संभालेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *