LATEST NEWS

राजधानी रांची में आज दोपहर 2 बजे से बत्ती रहेगी गुल, हेल्पलाइन नंबर जारी…

Spread the love

Ranchi : रामनवमी को लेकर राजधानी रांची में आज दोपहर 2 बजे से बिजली काट दी जाएगी. इसके अलावा जिस क्षेत्र से शोभायात्रा गुजरेगी उस क्षेत्र के फीडर व सबस्टेशनों की बिजली काट दी जायेगी. प्रशासन की तरफ से ये भी कहा गया है कि जिन निर्धारित इलाकों से शोभायात्रा गुजरेगी या वापस आएगी, वहां रात 11 या 12 बजे तक बिजली कटौती की आशंका है. जुलूस खत्म होने के बाद ही बिजली बहाल की जाएगी.
200 विद्युत कर्मियों की है तैनाती
शोभायात्रा में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग की ओर से छह विद्युत प्रमंडलों के 18 सब डिविजनों के अंतर्गत फील्ड में करीब 200 विद्युत कर्मियों को तैनात किया जायेगा, जो जुलूस के प्रस्थान और वापसी सहित झंडों की ऊंचाई पर नजर रखेंगे.
समस्या होने पर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत-
कार्यपालक विद्युत अभियंता कोकर डिवीजन – 9431135615
राँची वेस्ट डिविजन – 9431135664
न्यू कैपिटल डिवीजन – 9431135620
डोरंडा डिवीजन – 9431135608
रांची सेंट्रल डिवीजन – 9431135613
राँची ईस्ट डिविजन – 9431135614

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *