JHARKHANDLATEST NEWS

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 40 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

Spread the love

Ranchi : झारखंड कैबिनेट की बैठक में 40 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. ड्यूटी के दौरान उग्रवादी हिंसा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों और केंद्रीय सेवा के पुलिसकर्मियों को विशेष मुआवजा दिया जाएगा. मुठभेड़ के दौरान मौत होने पर 60 लाख रुपये, घायल होने पर इलाज का पूरा खर्च. शहीद के बच्चों को शिक्षा के लिए 5 लाख रुपये, शव को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

इन प्रस्तावों पर सरकार ने लगाई मुहर

वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत होने पर 35 लाख रुपये दिए जाएंगे, बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च दिया जाएगा. सांप काटने या मलेरिया से मौत होने पर 35 लाख रुपये तक दिए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को प्रतिपूर्ति भुगतान की मंजूरी.

देवघर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए 60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए.

केंद्रीय कारा हजारीबाग में उच्च सुरक्षा जेल के निर्माण के लिए 97 करोड़ रुपये दिए गए.

झारखंड सहायक कारापाल संवर्ग नियमावली 2024 का गठन किया गया, जिसके तहत पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा और बाद में लिखित परीक्षा होगी.न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है.

झारखंड स्टेट फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी के गठन को मंजूरी

नगर विमानन सोसाइटी को भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी

एमपीडब्ल्यू के संविदा राशि के लिए 58 करोड़ की मंजूरी

स्टीफन मरांडी को राज्य बीस सूत्री कमिटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

राज्य सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया

झारखंड क्रीड़ा संवर्ग में संशोधन

सफाई कर्मचारियों के हितों का कार्य अब एससी कमीशन करेगा

चिट फंड से जुड़े सीबीआई से जुड़े मामले के लिए दो दंडाधिकारी के पद को मंजूरी

सरकारी कर्मियों के गृह निर्माण के संकल्प में संशोधन

झारखंड राज्य प्रतापूर्ति नियमावली को मंजूरी

ऊर्जा विभाग में अभियंता प्रमुख का पद सृजित

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन, रखरखाव योजना को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *