छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 12 घायल
Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की भी जांच की जाएगी. रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग के पास यह हादसा हुआ. रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे हमें हादसे की सूचना मिली. तुरंत प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 से 12 लोग घायल हो गए.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सड़क हादसा हुआ है. 13 लोगों के मरने की खबर है. सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देता हूं. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घटना की जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी.