CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

XTREME BAR गोलीकांड : खाना खाने को लेकर पहले हुई थी मारपीट, देर रात DJ को उतार दिया मौत के घाट, 3 लोगों से पूछताछ जारी

Spread the love

Ranchi : चुटिया के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल में रविवार की देर रात डीजे की हत्या के मामले में कई बातें सामने आयी हैं.

इसको लेकर पुलिस ने कई खुलासे किये हैं. जिसमें यह बात सामने आई है कि हत्या से पहले रात 10.30 बजे बार में खाना खाते समय बाउंसर और कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर जब चुटिया थाना पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग वहां से चले गये थे. पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई. रात करीब 01.18 बजे बार का डीजे बार के बाहर लिफ्ट के सामने खड़ा था. उसी समय एक हथियारबंद आदमी लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर आया और उसने डीजे सैंडी को खड़ा देखा और उसे देखते ही गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी नीचे आया और नीचे से बार के शीशे पर दोबारा फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर गश्त कर रही पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गये. पश्चिम बंगाल निवासी डीजे सैंडी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

असम से जारी दो शस्त्र लाइसेंस मिले

एसएसपी ने जांच के लिए सिटी एसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की. जिसमें पता चला कि अभिषेक सिंह उर्फ विक्की, शमीरुद्दीन, अयम अनवर, प्रतीक, मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन, प्रकाश और प्रकाश के दोस्तों और बार के बाउंसरों के बीच झगड़ा हुआ था. घटना के करीब दो से ढाई घंटे बाद उन्हीं में से एक व्यक्ति अभिषेक सिंह उर्फ विक्की बार में आया और डीजे को गोली मार दी. तलाशी के दौरान उसके नाम से असम से जारी दो शस्त्र लाइसेंस मिले. लाइसेंस का मिलान रांची स्थित डीसी कार्यालय के शस्त्र विभाग से किया गया, लेकिन उक्त लाइसेंस से संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं मिली. प्रथम दृष्टया दोनों लाइसेंस फर्जी प्रतीत हो रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक जिस कार से भागा था, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बार और कार की एफएसएल जांच की जा रही है.

बाउंसर से झगड़ा हो गया

बाउंसर से मारपीट में शामिल अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के तीन अन्य साथी प्रतीक, मो. पुलिस समीरुद्दीन और मृत्युंजय कुमार यादव से पूछताछ कर रही है. अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को पुलिस टीम ने गया से गिरफ्तार कर लिया है. दो वाहन भी जब्त किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें: होटल रेडिशन ब्लू के सामने XTREME BAR में घुसकर कर्मचारी को गोली मारकर की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *